कैसे पाएं गर्मी से निजात और कैसे रखें कमरे को ठंडा

Shree Lifestyle : आजकल गर्मियों का सीजन शुरू हो गया है तो कैसे करें गर्मियों से अपने आप को बेहतर कुछ घरेलू टिप्स की मदद से कर सकते हैं अपने कमरे को ठंडा आज जब आप कहीं बाहर से आती है और आपको बहुत गर्मी लगती है और आपके घर पर ए सी कूलर जैसी व्यस्थाएं नहीं है तो आप ऐसे कर सकती है अपने कमरे को ठंडा आइए जानते हैं.
कमरे में खिड़कियां रोशनदान का होना बहुत जरूरी है जिससे कि गर्म हवा आसानी से पास हो जाए जब आप सोने जाए तो पंखे को खिड़की के विपरीत दिशा में रखे जिससे की अंदर की हवा बाहर को आसानी से निकल जाए और बाहर से शुद्ध हवा ठंडी ठंडी कमरे में आ सके और हमें मिल सके जब कमरे की गर्म हवा बाहर निकलती रहेगी तो आपका कमरा ठंडा रहेगा और इससे आपका कमरा कम गर्म रहेगा।

गर्मी से बचने के लिए लगाए सफेद रंग के पर्दे

सफेद रंग के पर्दे लगाने से सूर्य की किरणें पर्दे से टकराकर वापस चली जाती है जिससे कि हमारे घर में सूर्य की गर्मी का बहुत ही कम प्रभाव होता है आप सबको सूती या फ़िर कॉटन का कपड़ा अधिक प्रयोग करना चाहिए जो कि शरीर में गर्मी के कारण जो भी पसीना निकलता है उसे सोख लेता है जो कि हल्की हवा चलने पर भी गर्मी में ठंडक का अनुभव दिलाता है अगर आपको बहुत गर्मी लगती है तो आप अपने हाथ पैरों को धोकर पंखे के सामने बैठ जाए जिससे कि आपको गर्मी से निजात मिलेगी.

एग्जास्ट फैन दिलाता है गर्मी से राहत

जैसा कि अधिक घरों में एग्जॉस्ट फैन का प्रयोग किया जाता है जो कि आपके भोजन बनाते वक्त जो भी भोजन की खुशबू और धुंआ है उसे आसानी से किचन से बाहर निकाल देता है उसीकी खुशबू को बाहर निकालने के लिए अधिकतर लोग किचन में लगवाते हैं एग्जास्ट फैन अगर आपके किचन का कमरा ज्यादा गर्म वाला समझ में आता है तो कुछ देर के लिए एग्जास्ट फैन को चला कर छोड़ दें जिससे कि सारी गर्मी किचन से बाहर निकल जाएगी ।

अगर बहुत गर्मी लग रही है और पंखे से निकलने वाली हवा भी त्वचा पर गर्म प्रभाव डाल रही है तो आप कर सकती है एक उपाय आप किसी बड़े बर्तन में फ्रिज से बर्फ निकालकर पंखे के सामने रख दें इससे जब आपका का पंखा चलेगा तो आपकी बर्फ पिघलेगी जो कि आपको ठंडी हवा प्रदान करेगी अगर आपको फिर भी गर्म लग रही है तो शरीर पर ठंडा पाउडर या फिर ठंडा तेल लगा सकते हैं और पंखे के सामने बैठ जाए जिससे कि आपको गर्मी से छुटकारा मिल सकता है

अपने कमरे को ठंडा रखने के लिए करे यह देसी उपाय

सभी घरों में जूट के बोरे जरूर होंगे जिन्हें आप अपने कमरे की ठीक दरवाजे पर पर्दे की तरह बांध दे और उनको पानी से भिगो दें उसके बाद टेबल फैन को पर्दे के पीछे से चलाकर रख दें जिससे कि आपका कमरा बिल्कुल ऐ सी के तरीके ठंडा हो जाएगा और आपको गर्मी से छुटकारा दिलाएगा।इन तरीकों को अपनाकर के अपना कमरा करें ठंडा और पाएं गर्मी से छुटकारा अगर आपको मेरा यह लेख पसंद आया है तो इस लेख को पढ़ें लाइक करें शेयर करें कमेंट करें और इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए हम से जुड़े रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *