
रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के तिवारीपुर मजरे जड़ाऊगंज में 35 वर्षीय युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना संक्रमित युवक को ट्रैक कर रेयान इंटरनेशनल कॉलेज भेज दिया। पुलिस ने मोहल्ले की बैरिकेडिंग कर मोहल्ले को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है। गौरतलब हो कि कोरोना संक्रमित युवक बीती 8 अगस्त को दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए अपने साथियों के साथ राजस्थान गया था। जहां युवक काम की तलाश में 11 दिनों तक एक विद्यालय में रुका रहा। काफी प्रयासों के बावजूद 1 सप्ताह बाद भी जब उसे किसी प्रकार का काम नही मिला तो युवक 22 अगस्त को गांव वापस लौट आया। सर्दी, खांसी, जुकाम जैसे लक्षण दिखने पर सोमवार को युवक ने ग्राम प्रधान को सूचना दी। ग्राम प्रधान की सूचना पर सोमवार को गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोविड-19 एंटीजन किट से युवक की जांच की तो युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई, जिससे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना पर आनन-फानन में गांव पहुंची पुलिस ने बैरिकेडिंग कर मोहल्ले को हॉटस्पॉट घोसित कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना संक्रमित युवक को रेहान इंटरनेशनल कॉलेज में बनाए गए एल वन हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोहल्ले के अन्य 50 लोगों की कोविड-19 एंटीजन किट से जांच की तो सभी की नेगेटिव रिपोर्ट आई। जिससे गांव के लोगों ने राहत की सांस ली। थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कोरोना संक्रमित युवक के मोहल्ले की बैरिकेडिंग कर हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। हॉटस्पॉट एरिया में आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।