जिला अधिकारी के नेतृत्व में प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक निर्वाचन के संपूर्ण तैयारियां

रिपोर्ट -मुन्ना सिंह / सुनील 

बाराबंकी : नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध-जिला निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन के सम्पूर्ण तैयारियों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु डीएम ने प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश निर्वाचन में लगे सभी अधिकारी व कार्मिक पूर्ण मनोयोग व सत्यनिष्ठा से करें कर्तव्यों का निर्वहन-जिला मजिस्ट्रेट नगर निकाय के प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं सुचारु रुप से सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से आज जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में आरओ एआरओ व संबंधित प्रभारी अधिकारी ,सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए और उनके कर्तव्यों व जिम्मेदारियों से उन्हें निर्देशित किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि प्रत्येक मतदेय स्थल पर पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी तैनात किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा प्रभारी अधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी जाएगी उनके अनुसार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन शत-प्रतिशत निर्वहन करें और अपने फील्ड व कार्य को समझ ले। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा सभी को पूर्व की भांति जिस तरीके से स्वतंत्र, निष्पक्ष ,पारदर्शी रूप से निर्वाचन सकुशल संपन्न कराएं हैं नगर निकाय का निर्वाचन भी सभी को टीम व एकता की भावना के साथ यह निर्वाचन भी शांतिपूर्ण से संपन्न कराना है। नगर पालिका व नगर पंचायत के समस्त नामांकन प्रक्रिया अपने तहसील मुख्यालय पर ही किए जाएंगे।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी को उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रभारी अधिकारियों के कार्यो व तैयारियों के क्रम में कानून व्यवस्था, यातायात, मतपत्र, प्रशिक्षण, निर्वाचन सामग्री, निर्वाचन कंट्रोल रूम, वीडियोग्राफी, डॉक वितरण, सूचना प्रेषण, रूट चार्ट, निर्वाचक नामावली, बैरीकेटिंग/प्रकाश व्यवस्था, व्यय लेखा एवं डबल लॉक, निर्वाचन कार्मिकों की नियुक्ति, मीडिया दूरसंचार व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल एवं सफाई, मतपेटिका, मतदान स्थल निर्माण, शिकायत प्रकोष्ठ, डाक मतपत्र, जलपान व्यवस्था, मतदान स्थल सत्यापन आख्या, नामांकन स्थलों का विवरण, पार्टी रवानगी, स्ट्रॉग रूम, मतगणना स्थल से सम्बन्धित सूचना, सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। समस्त विभागीय अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी से रूबरू कराया उन्होंने कहा सभी अधिकारी इलेक्शन में मिली समस्त जिम्मेदारियों को सत्यनिष्ठा, ईमानदारी, लगन और तत्परता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सहित सभी प्रभारी अधिकारी, उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *