मथुरा वृंदावन की भव्य रासलीला देख दर्शक हुए भावविभोर 

रिपोर्ट मुन्ना सिंह 

बाराबंकी : सुबेहा क्षेत्र में विश्व कल्याण हेतु श्री राम महायज्ञ एवं प्रसिद्ध वृंदावन की रासलीला क्षेत्रवासियों द्वारा आयोजित की जा रही है। यह रासलीला 3 अप्रैल से 8 अप्रैल तक चलाई जा रही है। जिसमें वृंदावन के कलाकारों द्वारा देर शाम से रात्रि 12:00 बजे तक भव्य झांकी प्रस्तुत की जाती है। कि इस कार्यक्रम की देखरेख में मौजूद डॉ रामकृष्ण मिश्रा द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विश्व में शांति के लिए महायज्ञ हेतु कार्यक्रम को रखा गया है। जिसमें वृंदावन के कलाकारों द्वारा अनेक प्रकार की झांकियां रोजाना प्रस्तुत की जाती है। शुक्रवार को मंदिर प्रांगण में विशाल राम महायज्ञ का आयोजन होगा। जिसके उपलक्ष्य में भव्य रासलीला प्रस्तुत की जा रहीं हैं। कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस बल भी तैनात रहता है।

कार्यक्रम की देखरेख कर रहे जितेंद्र वैश्य, श्यामू सोनी, देशराज,केतार बाबू ने बताया कि आगामी 8 अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन क्षेत्रवासियों के सहयोग से कराया जाएगा। जिसको लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *