सलोन ब्लाक के बैरमपुर प्रधान ने आवास के नाम पर लाभार्थियों से लाखों रुपए की किया वसूली

रिपोर्ट:- निशांत सिंह  

  • पीएम आवास लाभार्थियों से 27 तो किसी से 25 हजार की हुई वसूली

सलोन/ रायबरेली। जिले के सलोन ब्लाक स्थित बैरमपुर गांव का एक ऐसा प्रधान जिसने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को वसूली कर लाभार्थियों के जेब में डांका डाल दिया है भले ही जिले के जिम्मेदार लाभार्थियों के खाते में रुपए भेज कर भ्रष्टाचार से पीएम आवास योजना ग्रामीण को मुक्त रखने का दावा करते हों किन्तु ग्राम प्रधानों ने सलोन ब्लाक में पीएम आवास योजना ग्रामीण को वसूली का धंधा बना लिया है सलोन ब्लाक के कई आवास लाभार्थी ग्राम प्रधानों से लुट चुके हैं ।

इन कारनामों में ग्राम विकास अधिकारियों की भी भूमिका संदिग्ध रहती है पीएम आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों से वसूली के बयान पर जिले के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है दरअसल पूरा मामला जिले के सलोन ब्लाक स्थित बैरमपुर गांव का है जहां के बैरमपुर गांव निवासी किशोरी लाल, गुड्डी गीता, सहित कई प्रधानमंत्री, आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों की माने तो जैसे ही लाभार्थियों के खाते में पीएम आवास की किस्त आई वैसे ही बैरमपुर के ग्राम प्रधान ने अग्रिम किस्त रुकवाये जाने की धमकी देकर आवास लाभार्थियों से तीनों किस्तों में मिलाकर किसी से सत्ताइस हजार तो किसी से पच्चीस हजार तो किसी से बीस हजार रुपए वसूल कर जेब गर्म कर लिया ग्राम प्रधान के तानाशाही के शिकार ग्रामीणों की मानें तो शिकायत पर दबंग प्रधान रसूख के दम पर शिकायत न करने की धमकी भी दे रहा है।

कई प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों ने बताया की आवास के तीनों किस्तों में हम सभी से ग्राम प्रधान ने किसी से पच्चीस तो किसी से सत्ताइस हजार रुपए की रकम ऐंठ लिए ग्रामीणों ने शपथपत्र पर ग्राम प्रधान के काले कारनामों को लिखते हुए उच्चाधिकारियों से कार्यवाही की मांग की है अब देखना यह है की जिले के अधिकारी मामले की जांच करते हैं सिक्कों की खनक व रसूख की हनक में मामले को फाइलों में दफन कर देंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *