विपिन पाण्डेय
रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ओसाह के नेवाजी खेड़ा गाँव में जमीनी विवाद को लेकर अपने ही अपनों के लहू के प्यासे बन गए।
जानकारी के अनुसार नेवाजी खेड़ा निवासी राजू (45) पुत्र दुर्जन व उसके बडे़ भाई सीताराम का अगल-बगल घूरा पड़ता है। पीड़ित राजू का आरोप है कि उसके बड़े भाई सीताराम ने अपनी जमीन में धनिया बो दी और उसकी जमीन पर बढ़ाकर घूरा डाल रहे थे। बृहस्पतिवार को प्रातः घूरे में गोबर फेंकने गया पीड़ित राजू 45 वर्ष अपनी जमीन से बड़े भाई के घूरे को पछाड़ने लगा। तभी उसका बड़ा भाई सीताराम भतीजा विनोद कुमार व उसकी पत्नी बताशा आई और लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी। लाठी की मार से पीड़ित का सर फटने के कारण पीड़ित लहूलुहान हो गया। शिवगढ़ थाने पहुंचे पीड़ित ने भाई,भतीजे और भाभी के खिलाफ तहरीर दी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़ित का मेडिकल कराकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।