विपिन पाण्डेय
रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र में ग्राम पंचायत बैंती के भैरमपुर गांव में स्थित संकट मोचन मंदिर में बजरंगबली का दो दिवसीय ऐतिहासिक मेला सम्पन्न हुआ। मेले में दिन दिव्य रामलीला रात में नौटंकी एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। मेले में हजारों की संख्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ देखते नहीं बन रही थी। मेला आयोजक कमेटी के अध्यक्ष रामखेलावन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ऐतिहासिक स्थल पर 1994 में ग्रामीणों के सौजन्य से मंदिर का निर्माण कराया गया था। जिसमें राजस्थान नोहर के स्वर्गीय परमानंद जी मूंदड़ा के परिवार की ओर से बजरंगबली की दिव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी।
गत वर्षो की भांति आयोजित मेले में दिन में रामलीला रात में नौटंकी का आयोजन किया गया। मेले में बैंती कस्बे के साथ ही दूरदराज से आए हजारों भक्तों ने मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर मनोकामनाएं मांगी। इस मौके पर ओम प्रकाश यादव, खेलाड़ी त्यागी, प्रधान जान की तरह जायसवाल ,पुत्तन तिवारी, रामसागर त्यागी, भगौती प्रसाद त्यागी, हरि गोविंद मौर्य, हरिश्चंद्र,राकेश कुमार सहित भारी तादाद में भक्त गण मौजूद रहे।