होली के अवसर पर रसोइयों को मिला साड़ी उपहार

रिपोर्ट मुन्ना सिंह 

बाराबंकी : उच्च प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 1 से 8) करपिया विकासखंड मसौली जनपद बाराबंकी के प्रधानाध्यापक/S.R.G. अवधेश कुमार पांडे विद्यालय में कार्यरत रसोइयों एवं सफाई कर्मी को एक एक साड़ी उपहार स्वरूप प्रदान की प्रतिवर्ष प्रधानाध्यापक द्वारा रसोइयों को एवं सफाई कर्मी को दीपावली के अवसर पर बरतन तथा होली के अवसर पर साड़ी प्रदान की जाती रही है!

इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ व्यंग्यकार एवं हास्य कवि  अनिल कुमार श्रीवास्तव( लल्लू) एवं गांव कनेक्शन के पत्रकार सोनी उपस्थित थे! विद्यालय की साज-सज्जा एवं बागवानी को देखकर अनिल कुमार श्रीवास्तव  ने विद्यालय के बच्चों को सलाह रूप में बताया कि होली के रंग ऐसे खेलो जिससे किसी को आपत्ति ना हो और रंग के साथ साथ सभी लोग खुशी का अनुभव करें प्रांगण में लगे हुए सीता सिंदूर के फल से विद्यालय में उपस्थित सभी को तिलक किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव, बृजेश कुमार मौर्या एवं शिक्षिका गरिमा, सर्वेश कुमारी तकदीस फातिमा शिखा सिंह अजरा खातून आदि उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *