अंगद राही
रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बांदा बहराइच हाइवे पर स्थित नरबिला के पुल के पास ससुराल आए एक युवक की महाराजगंज ड्रेन में नहाते समय युवक के डूब जाने की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत ने परिजनों का ढाढस बंधाते हुए पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता देकर हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।जानकारी के मुताबिक थाना बछरावां के गुरबख्श खेड़ा मजरे जींगो के कमलेश पासी उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय हरिश्चंद्र पासी कल रक्षाबंधन को शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अल्पीखेड़ा मजरे रानीखेड़ा अपनी ससुराल आये थे। आज मंगलवार की सुबह वह अपने दो साथियों के साथ नाले में नहाने के लिए आया था कि नाले में गहराई अधिक होने के कारण वह समझ नहीं पाया और नहाते समय डूब गया। उसके साथियों की चीख-पुकार पर इकट्ठे लोगों ने पुलिस को सूचना दिया और घंटों खोजबीन की और डेढ़ घंटे बाद उसकी लाश बरामद हो गयी। घटना से उसकी पत्नी सीमा, ,ससुर बाबूलाल व उसके तीन छोटे-छोटे बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।