अंगद राही
रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र में रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार पर भी कोरोना महामारी का असर दिखाई पड़ा। दुकानदारों की माने तो पिछले वर्षों की अपेक्षा न तो इस वर्ष मिठाई बिक्री हुई और न ही राखियों की। बैंती गांव के रहने वाले संतोष जायसवाल का कहना है कि पिछले वर्षों के अपेक्षा इस वर्ष राखियों की कीमत में गिरावट आने के साथ ही राखियों की कम बिक्री हुई है। जिसका मुख्य कारण कोरोना महामारी माना जा रहा है। संतोष जायसवाल का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए ग्राहकों को राखियों की बिक्री की गई। और सभी से लगातार अपील की जाती रही थी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राखियों की खरीदारी करें।
Total Page Visits: 213 - Today Page Visits: 1