डलमऊ,रायबरेली। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पैसे के लेनदेन के मामले में दबंगों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक की चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद आसपास के लोगों का तांता लग गया। युवक को गंभीर अवस्था में डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया वहीं घायल युवक की सूचना पर पुलिस ने मामले की छानबीन करने लगी है। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पखरौली निवासी संदीप कुमार पुत्र चंद्रिका प्रसाद शादी समारोह में डेकोरेशन का कार्य करता है। इस डेकोरेशन के कार्य में करीब 1 दर्जन से अधिक पास पड़ोस के श्रमिक भी काम करते हैं। मंगलवार को पड़ोस का एक व्यक्ति जब उक्त व्यक्ति से पैसे का तगादा करने गया तो दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। मामला लड़ाई झगड़ा तक पहुंच गया इसी बीच पैसा मांगने आया युवक उक्त व्यक्ति के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया जिसके चलते युवक जमीन पर गिर गया। युवक की चीख-पुकर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।युवक को गंभीर अवस्था में आनन-फानन स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जिसके बाद उसे कोतवाली ले जाया गया। जहां पर उसने गांव के ही एक व्यक्ति के विरुद्ध शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाली प्रभारी श्री राम ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
पैसे के लेनदेन में युवक को मारा चाकू
Total Page Visits: 417 - Today Page Visits: 1