● गूंजती रही क्रांतिकारी वीर शहीदों की गाथा
प्रमोद राही
लखनऊ। जी/95 सीआरपीएफ, सरोजनी नगर, लखनऊ के कम्पनी कमांडर सुरेश चन्द्र त्रिपाठी ,सहायक कमांडेंट एवम् जवानों ने आज दिनांक 27 जुलाई 2020 दिन सोमवार को कम्पनी के प्रांगण में कम्पनी स्तर पर सीआरपीएफ के 82 वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन की शुरुआत सर्वप्रथम शहीदों को श्रद्धांसुमन अर्पित कर उनके असीम साहस, त्याग व बलिदान को नमन किया गया पुनः कम्पनी कमांडर द्वारा सीआरपीएफ की गौरवशाली इतिहास एवं परम्परा की जानकारी दी जो इस महान बल को शिखर पर ला कर खड़ा किया है जिसके साहस, त्याग व बलिदान की गाथा “सेवा और निष्ठा” में समाहित हो आज पूरे विश्व में गूंजती है
Total Page Visits: 267 - Today Page Visits: 1