● शराब के साथ यूरिया और फिटकरी बरामद
अंगद राही
रायबरेली। बछरावां पुलिस ने 40 मीटर अवैध अप मिश्रित कच्ची शराब, 200 ग्राम यूरिया, 200 ग्राम फिटकरी के साथ एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विदित हो कि पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाईं, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय के निर्देशन एवं महराजगंज क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी के कुशल पर्यवेक्षण में बछरावां पुलिस द्वारा अवैध शराब निष्कर्षण एवं बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत उप निरीक्षक देवी दयाल मौर्य, कॉन्स्टेबल शमीम रिजवी, मनोज कुमार, महिला कांस्टेबल रश्मि रानी ने थाना क्षेत्र के पलही बाजार से कु. शिवानी रावत पुत्री प्रेम शंकर रावत निवासिनी उफरापुर को 20-20 लीटर की प्लास्टिक की 2 किपियों में भरी 40 लीटर अवैध अप मिश्रित कच्ची शराब,200 ग्राम यूरिया, 200 ग्राम फिटकिरी के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।