● राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराज पुनः बनाए गए बछरावां विधानसभा अध्यक्ष
● सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर, बधाइयों का सिलसिला जारी
अंगद राही
रायबरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव की अनुमति व प्रदेश अध्यक्ष नरेश सिंह उत्तम की स्वीकृति से जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव द्वारा राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराज को समाजवादी पार्टी से पुनः बछरावां विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किए जाने की खबर से सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। ऊंचाहार विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मनोज कुमार पांडेय, पूर्व विधायक रामलाल अकेला, श्यामसुंदर भारती, बछरावां ब्लॉक प्रमुख विक्रांत अकेला, शिव शंकर वर्मा, भानु प्रकाश पटेल, माताफेर सिंह, संजय मोहन त्रिवेदी, मनोज त्रिपाठी, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज त्रिवेदी आदि लोगों ने श्री त्रिवेदी को शुभकामनाएं दी हैं। विदित हो कि राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराज की पार्टी के प्रति त्याग एवं समर्पण की भावना को देखते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की अनुमति एवं स्वीकृत से उन्हें दूसरी बार बछरावां विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने श्री त्रिवेदी को मनोनयन पत्र भेजकर अवगत कराते हुए कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव की अनुमति एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की स्वीकृति से आपको पुन: विधानसभा अध्यक्ष नामित किया गया है। वीरेंद्र यादव ने राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराज पर भरोसा जताते हुए कहा है कि 15 दिनों के अन्दर विधानसभा कमेटी गठित कर अनुमोदन कराये एवं विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर अध्यक्षों,बूथ अध्यक्षों को मनोनीत कर पार्टी को मजबूत करें। श्री यादव ने कहा है कि मुझे आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप पहले की तरह ही पूर्ण निष्ठा और ऊर्जा के साथ परिश्रम पूर्वक पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराकर पार्टी का विस्तार करेंगे। ज्ञात हो कि राकेश त्रिवेदी ने हमेशा पार्टी के प्रति समर्पण की भावना से कार्य करते हुए निर्भीकता पूर्वक गरीबों,असहायों, मजलूमों, किसानों, बेरोजगारों और नौजवानों की आवाज को उठाने का कार्य किया है। जिन्होंने हमेशा बछरावां विधानसभा के विकास एवं मुद्दों को उठाने के साथ ही ईमानदारी पूर्वक पार्टी को मजबूत करने के लिए संघर्ष किया है। यही कारण है कि श्री त्रिवेदी पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने भरोसा जताकर उन्हे दूसरी बार बछरावां विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। दूसरी बार बछरावां विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर श्री त्रिवेदी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव के प्रति आधार प्रकट करते हुए कहां है कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है वे पार्टी की अपेक्षाओं पर पूरी तरह से खरा उतरने का काम करेंगे।