सन्दीप मिश्रा
रायबरेली । शहर कोतवाली पुलिस को चुनौती देते हुए बदमाशों ने एक महिला का पर्स और उसमें रखा सामान छीन कर फरार हो गए ।क्षेत्र मे दिनदहाड़े इस घटना को जिसने भी सुना उसने कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाया । वही कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी एडवोकेट ने इस घटना पर कहा कि जिले में ही नहीं पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और प्रदेश सरकार चैन की बंसी बजा रही है । जानकारी के अनुसार दीवानी कचहरी के ठीक सामने ग्रामीण क्षेत्र से आई एक महिला के साथ घंटाघर की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवारों ने उसका पर्स छीन कर अस्पताल चौराहे की तरफ फरार हो गए । महिला की पुकार पर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। परंतु तब तक महिला पर हमला करने वाले लोग लापता हो गए। बताते चलें कि जहां पर जो घटना घटी है वहां सामने दीवानी कचहरी है तो है कांग्रेस का पार्टी जिला कार्यालय है और चंद कदमों पर शहर कोतवाली बनी है अब इतने व्यस्ततम मार्ग पर दिनदहाड़े महिला के साथ लूट की घटना ने सबको आश्चर्य में डाल दिया है।