raebareli news

सस्ती जमीन दिलाने के नाम पर रुपए हड़पने का मामला

रिपोर्ट टी. पी यादव 

महराजगंज रायबरेली।सस्ती जमीन दिलाने के नाम पर रुपए हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। भुक्तभोगी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

कोतवाली क्षेत्र के पूरे छत्ता, कुतुब पुर बरेंदा निवासी कृष्ण कुमार पुत्र जागेश्वर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि क्षेत्र के दौतरा गांव निवासी चंद्रशेखर सिंह मेरे सहपाठी थे।जो प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं। उन्होंने सस्ती जमीन दिलाने की बात कहकर ₹ दो लाख देकर एग्रीमेंट कराने की बात कही।

जमीन लिखाने के समय उक्त धनराशि समायोजित कराने को कहा। सहपाठी होने के नाते विश्वास में आकर 15 नवंबर 2015 को एसबीआई शाखा पहरेमऊ की चेक रकम भरकर हस्ताक्षर करके दे दी। कुछ समय बीतने पर जमीन की बावत पूछने आज-कल करके टालमटोल करने लगे।

इसी तरह काफी समय बीत जाने पर अपनी दी गई रकम वापस मांगी तो उन्होंने रकम वापस देने से साफ मना करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मामले में कोतवाल श्याम कुमार पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *