जल जीवन मिशन योजना के द्वितीय बैच का प्रशिक्षण सम्पन्न

  • 2 बैचों में कुल 498 युवाओं को दिया गया प्रशिक्षण

शिवगढ़,रायबरेली। जल जीवन मिशन योजना के तहत शिवगढ़ ब्लाक परिसर में चल रहा द्वितीय बैच का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। द्वितीय बैच में पिलम्बर,फिटर, राजमिस्त्री पद के सामिल 228 युवाओं को प्रशिक्षण उपरान्त सर्टिफिकेट, टूल एवं यात्राभत्ता वितरित किया गया। मास्टर ट्रेनर रमाकांत शुक्ला ने बताया कि पहले और द्वितीय बैच को मिलाकर कुल 498 लोगों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

उन्होने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के तहत गांव के युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है। इससे कम पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार के लिए अब अपना घर नहीं छोड़ना पड़ेगा। जल जीवन मिशन के तहत सरकार ऐसे युवाओं को नजदीकी आईटीआई पॉलिटेक्निक से प्रशिक्षण देकर गांव में ही काम देगी। प्रशिक्षण ले चुके युवा प्लंबर, मिस्त्री बनकर पेयजल योजनाओं के रखरखाव, नए कनेक्शन, पुराने कनेक्शन से जुड़े काम करेंगे।

43 ग्राम पंचायतों वाले विकास क्षेत्र शिवगढ़ में प्रत्येक ग्राम पंचायत में 13 युवा रखे जाएंगे जिसमें प्लंबर, राजगीर इलेक्ट्रिशियन, मोटर मैकेनिक सहित 6 पद होंगे। इस मौके पर अछई प्रधान केसरी प्रताप सिंह, बैंती प्रधान प्रतिनिधि जानकीशरण जायसवाल, प्रधान प्रतिनिधि रिंकू सिंह, बृजभूषण सिंह, अनिल कुमार यादव जिला समन्वयक मनोज कुमार, टेक्निकल ट्रेनर ओमप्रकाश, फिरोज खान, ट्रेनर आशीष कुमार, एमआईएस अनुज कुमार सिंह, पंकज कुमार, आकाश आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *