डलमऊ,रायबरेली। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कलयुगी मां ने अपनी ही 2 वर्षीय बच्ची को सड़क पर छोड़कर फरार हो गई। स्थानीय लोगों ने बच्ची की मां की पहले तो आस-पास क्षेत्रों में खोजबीन करने लगे लेकिन जब बच्ची के परिवार का पता ना चल सका तो गांव की एक महिला ने उसे गोद ले लिया। इसके साथ ही ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। बुधवार को क्षेत्र के ग्राम पुरे गौतम और पूरे नाथू के पास सड़क पर एक कलयुगी मां ने 2 वर्षीय पुत्री बच्ची को सड़क पर छोड़कर फरार हो गई। बच्ची की चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने बच्ची की मां की खोजबीन करने लगे। लेकिन उसका पता नहीं चल सका। जिसके बाद बच्ची को गांव की एक महिला राम पति पत्नी रामलाल ने गोद ले लिया, जबकि महिला के पहले से ही 5 लड़की और एक लड़का है, वही अफताब नगर निवासी केश कुमार की पत्नी अर्चना भी बच्ची को गोद लेने की मांग कर रही हैं, महिला के दो बच्चे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 2 वर्षीय बच्ची को सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कार्यालय रायबरेली भेज दिया है पुलिस ने बताया बच्ची को किसी को भी देने का अधिकार नहीं है । सूचना मिली थी पुलिस ने बच्ची को रायबरेली भेज दी है।

2 वर्षीय मासूम बच्ची को सड़क के किनारे छोड़कर फरार हुई कलयुगी मां
Total Page Visits: 243 - Today Page Visits: 1