● जिम्मेदार अधिकारियों की नाक के नीचे बहती है गन्दगी
● परियोजना के जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के चलते फैला कूड़ा
मोहम्मद इसराइल
ऊंचाहार,रायबरेली। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान को एनटीपीसी गेट के निकट फैली गन्दगी पलीता लगा रही है। गेट के निकट फैला यह कूड़ा और गन्दगी स्वच्छ भारत मिशन को मुंह चिढ़ाता नज़र आरहा है। आसपास के बिखरी गन्दगी लोगों में बीमारी परोसने का काम कर रही है। जानकारी के मताबिक ऊंचाहार एनटीपीसी गेट नंबर दो के बगल में रोड से लगकर कूड़ादान बना हुआ है। किन्तु कूड़ा और गन्दगी कूड़ादान के बाहर ही नजर आ रही है जबकि वहीं से एनटीपीसी प्रबन्धन के बड़े और ज़िम्मेदार ऑफिसरों का गुजरना होता है। जिससे उनपर एक सवालिया निशान खड़ा होता है। क्या इन ज़िम्मेदार अधिकारियों की नज़र नहीं पहुंची या देखकर भी अनदेखा किया जा रहा है? परियोजना गेट के निकट ही बड़ी बाज़ार भी लगती है जहां सैकड़ों की संख्या में लोगों का आना – जाना होता है। और वह कभी भी गन्दगी केे प्रकोप से संक्रमित हो सकते हैं। वर्तमान समय में चल रही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार सफाई को लेकर कवायद कर रही है। गली,मोहल्ला एवं रोड, नाली आदि उचित समय पर साफ किए जाएं और ग्रामीण व शहरी क्षेत्र हमेशा स्वच्छ रहें। लेकिन एनटीपीसी गेट नंबर पे लगी गन्दगी उनके मंशे को तार तार कर रही है। अब एनटीपीसी प्रबन्धन सफाई पर कितना संजीदा होता है। ये तो खबर प्रकाशित होने के बाद पता चल ही जाएगा।