मोहम्मद इसराइल
ऊंचाहार,रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने उसके घर के निर्माण कार्य रोकवाने व मारपीट करने के लिए उसको घेरने जैसे मामले में एक युवक के विरूद्ध कोतवाली में शिकायत की है। मामला दरअसल ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव अली नगर असकरनपुर का है जहां की रहने वाली रामवती पत्नि रामधनी ने कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया कि उसके पति के भाई रामकिशोर व पति रामधनी के बीच उनके सम्पत्ति का आधा आधा बटवारा हो गया है। विपक्षी रामकिशोर ने अपने हिस्से की भूमि पर निर्माण कर लिया है। किन्तु पीड़िता जब अपने हिस्से की भूमि पर निर्माण करना चाहा तो। विपक्षी रामकिशोर ने उसको निर्माण कार्य करने से रोक दिया और उसे मारने के लिए घेर लिया। जिसकी सूचना पीड़िता ने डायल 112 पुलिस को दी। पीड़िता ने बताया कि रामकिशोर इससे पूर्व भी उसे मारपीट चुका है। फिलहाल मामले में पीड़िता ने कोतवाली में शिकायत की है।