आज खेला जाएगा सुल्तानपुर – रामपुर के मध्य फाइनल मैच

रिपोर्ट अंगद राही 

  • 1 फरवरी से विद्यापीठ के मैदान में चल रही श्री बरखण्डी स्मारक राज्य हॉकी प्रतियोगिता

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के मैदान में चल रही 4 दिवसीय 66वीं ऐतिहासिक श्री बरखण्डी स्मारक राज्य हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन पहला सेमीफाइनल मैच सुल्तानपुर – गोला गोकरणनाथ के मध्य खेला गया, दोनों टीमों के मध्य खेला गया मैच बड़ा ही कांटे का रहा। जिसमें सुल्तानपुर पेनाल्टीसूट में 3-0 से विजयी रही।

सुल्तानपुर टीम के कप्तान आदित्य यादव व रोहन सिंह और मोनीस अहमद द्वारा एक-एक गोल किया गया। दूसरा सेमीफाइनल मैच शाहजहांपुर और रामपुर के मध्य खेला गया,जो बड़ा ही रोमांचक है, मैच की समाप्ति तक दोनों टीमें 0-0 से बराबरी पर रही।

शूटआउट में भी दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर रही। जिसके बाद सडेन डेथ में रामपुर के अनीस ने एक गोल मारकर रामपुर को 1-0 से जिता दिया। विद्यालय के प्रबंधक एवं शिवगढ़ ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता, सचिव धीरेंद्र सिंह,पूर्व खिलाड़ी अजय सिंह द्वारा खिलाड़ियों से संयुक्त रूप से परिचय प्राप्त कर सेमीफाइनल मैच का शुभारम्भ किया गया।

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका जहां नेशनल रेफरी सलीम, सुनील चौधरी,कवि यादव,असलम ने निभाई तो वहीं स्कोरर की भूमिका संतोष,अबू ईशू द्वारा निभाई गई। एंकरिंग शिक्षक शैलेंद्र सिंह द्वारा की गई। इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष विनोद सिंह,रामनरेश मेहता, लक्ष्मी नारायण, सुनील कुमार शुक्ला, डॉ.बृजेश सिंह, अभिषेक मिश्र,हरिबहादुर राजबहादुर सिंह, अरुण कुमार, अरविंद शुक्ला, जितेंद्र सिंह, अरुण त्रिवेदी,वीरेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ टेंडू, गिरिजेश श्रीवास्तव, दुर्गेश अवस्थी, अजय पांडेय,गयेन्दु सिंह हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

 

 

राज्यमंत्री मयंके शरण सिंह करेंगे फाइनल मैच शुभारम्भ

 

 

फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रुप में राज्यमंत्री मयंके शरण सिंह उपस्थित रहेंगे। जो आज पूर्वाहन 11 बजे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारम्भ एवं मैच समाप्ति पर पुरस्कार वितरण करेंगे। इसके साथ ही राज्यमंत्री द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ प्रांगण में बने कोविड भवन का लोकार्पण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *