आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सीएचसी शिवगढ़ में आज लगेगा स्वास्थ्य मेला

  • स्वास्थ्य मेले में प्रदान की जाएंगी 36 प्रकार की सुविधाएं

रायबरेली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ प्रांगण में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से आज 19 अप्रैल दिन मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा। मेले में एक ही स्थान पर विशेषज्ञों, चिकित्सकों के अलावा जांच और दवाओं की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। गौरतलब हो कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। जहां मरीजों को उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं देने का प्रयास किया जा रहा है। तो वहीं अब शासन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जनपद के सभी ब्लॉकों में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मेला लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अफसरों द्वारा जिले के प्रत्येक ब्लॉक में स्थित स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला लगाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है। साथ ही मेले का शुभारम्भ करने के लिए जनप्रतिनिधि से समय भी ले लिया है। स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले में मरीजों की जांच, इलाज व गोल्डन कार्ड बनाने समेत करीब 36 प्रकार की सुविधाएं दी जाएगी। आज शिवगढ़ कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगने वाले मेले का शुभारम्भ  ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह करेंगे। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जयराम यादव ने बताया कि मंगलवार को सुबह साढे 8 बजे से सायंकाल 3 बजे तक लगने वाले मेले को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेले में सीएचसी द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने के साथ ही आयुर्वेदिक, यूनानी, होम्योपैथिक के डॉक्टर और दबाएं मौजूद रहेंगी। स्वास्थ्य मेले में बाल विकास पुष्टाहार, पंचायत विभाग, विकास विभाग, आयुष्मान भारत, खेल और युवा, संचारी रोग नियंत्रण एवं जागरूकता, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग सहित कुल 20 स्टॉल लगाए जाएंगे। मेले में खण्ड विकास अधिकारी, शिक्षा अधिकारी, थानाध्यक्ष के साथ ही ब्लॉक के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहेंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ.अमित सिंह ने बताया कि मेले में 36 प्रकार की सुविधाएं प्रधान की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *