दिलीप मिश्रा
सलोन,रायबरेली। वृद्ध को बांस के डंडे से पीट पीट कर मौत के घाट उतारने वाले मुख्य आरोपी समेत तीन के विरुद्ध हत्या का मुकदमा कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया है।मृतक की बहू ने आरोपी युवक उसकी माँ समेत तीन को आरोपी बनाया है।सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा असरफगंज पीरा नगर मजरे केवलपुर माफी निवासी बाबूराम ने अपने सगे मौसा इन्द्रपाल पुत्र स्वर्गीय श्रीराम को पुरानी रंजिस के कारण शुक्रवार की रात पीट पीट कर मरनाशन्न कर दिया था। वृद्ध ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया था। कोतवाली प्रभारी बृजमोहन ने बताया कि मृतक इन्द्रपाल की बहू सम्पत की तहरीर पर आरोपी बाबूराम उसकी पत्नी सरोज वा सुलोचना पत्नी वीरेंद्र के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।फिलहाल आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
Total Page Visits: 96 - Today Page Visits: 1