डलमऊ,रायबरेली। डलमऊ तहसील क्षेत्र में इस समय ठेकेदारों द्वारा जमकर हरे पेड़ों की कटाई की जा रही है जिसकी वजह से पर्यावरण पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है जानकारी के अनुसार डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के राधाबालमपुर में हरे नीम के पेड़ को बेखौफ ठेकेदारों ने काट डाला वही जब इस मामले की जानकारी वन विभाग को हुई तो उसने तुरंत ठेकेदारों के खिलाफ कोतवाली में जाकर मुकदमा दर्ज करवाया। वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि ठेकेदार सुंदर पुत्र शिव बहादुर निवासी पूरे जुड़ावन सिंह मजरे सुरसना व पिंटू सिंह पुत्र राम अभिलाख सिंह निवासी संतपुर के खिलाफ ग्रामीण वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 की धारा 4/10 एवं उ.प्र. अभिवहन नियमावली 1978 की धारा 3/28 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Total Page Visits: 161 - Today Page Visits: 1