रायबरेली शहर के कांग्रेसी महामंत्री हिमांशु सिंह के यहां से अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़
धैर्य शुक्ला
रायबरेली। शहर कोतवाली क्षेत्र के महानंदपुर अंतर्गत पुलिस ने छापेमारी के दौरान कांग्रेसी नेता हिमांशु सिंह के यहां से अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है बताते हैं कि कई वर्षों से से चल रही थी यह अवैध असलहा फैक्ट्री छापेमारी के दौरान पकड़े गए व्यक्ति जिसका नाम रामू बाजपेई है और वह फतेहपुर का रहने वाला है उससे पूछताछ के दौरान पता चला कि वह रायबरेली के कांग्रेसी नेता हिमांशु सिंह के कहने पर उसको देसी असलहा बना कर देता था और कांग्रेसी नेता उसे जगह- जगह सप्लाई करता था मौका ए वारदात से पुलिस ने असलहा व भारी मात्रा में अवैध जिंदा कारतूस बरामद किए हिमांशु सिंह मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया पुलिस लगातार दबिश दे रही है लेकिन कांग्रेसी नेता का कोई अता पता नही बताते हैं कि हिमांशु सिंह के ऊपर कई मामले दर्ज हैं जिसमें मारपीट अवैध जमीन पर कब्जा एवं अन्य मामले कई थानों में दर्ज हैं हाल ही में प्रभु टाउन निवासी की जमीन पर अवैध कब्जा करके निर्माण करवा लिया और धमकी देने लगा जिस पर उन लोगों ने हिमांशु सिंह के खिलाफ नगर कोतवाली में तहरीर भी दी एवं रायबरेली उप जिलाधिकारी के यहां से अपनी जमीन की हदबरारी भी करवाई जिस पर भी वह मौके पर लेखपाल कानूनगो व मैजिस्ट्रेट के होते हुए धमकाने लगे एवं जमीन की नाप नहीं होने दे रहे थे प्रार्थी त्रिवेदी जी ने बताया कि उन्होंने कोतवाली नगर में तहरीर दी है और उपजिलाधिकारी सदर के यहां भी प्रार्थना पत्र दिया है जिस पर लेखपाल व कानूनगो ने रिपोर्ट लगाई है पर वह हमारी जमीन छोड़ने को तैयार नहीं है मैंने कई बार रायबरेली प्रशासन से निवेदन किया कि हमारी जमीन हमको दिलवाई जाए पर इस पर कुछ नहीं हुआ इसी तरह के अन्य मामले हिमांशु सिंह के खिलाफ दर्ज हैं अब देखने की बात यह होगी कि अवैध असलहा की फैक्ट्री के दम पर जो इन्होंने अकूत संपत्ति अपने व अपने रिश्तेदारों के नाम बनाई है व जगह-जगह कब्जा करके निर्माण कराया है उस पर पुलिस और राजस्व प्रशासन क्या कार्रवाई करता है क्या उसके द्वारा किए गए अवैध निर्माण पर रायबरेली का शासन प्रशासन कार्रवाई करेगा या फिर कुछ दिन बाद इस को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा फिर हाल कांग्रेस नेता के घर से पकड़ी गई अवैध असलहे की फैक्ट्री जिले में खूब चर्चा का विषय बनी हुई है..