अंगद राही
रायबरेली। क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ओसाह के शाखा प्रबंधक देवेसर प्रसाद शर्मा के स्थानांतरण पर सबकी आंखों से आंसू छलक आए, क्षेत्र के लोगों द्वारा श्री शर्मा को भावभीनी विदाई दी गई। विदित हो कि देवेसर प्रसाद शर्मा पिछले एक वर्ष से बैंक में शाखा प्रबंधक के पद पर तैनात थे। जिन्होंने अपनी कार्यशैली से चंद दिनों में ही क्षेत्र के लोगों का दिल जीत लिया था। यही कारण है कि श्री शर्मा के स्थानांतरण की खबर मिलते ही लोगों में मायूसी छा गई। श्री शर्मा की विदाई पर क्षेत्र के युवा समाजसेवी आशू सिंह,तौली प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार, राजकुमार उर्फ राजू, ओम प्रकाश, पुत्तन सिंह ,अखिलेश यादव, प्रताप यादव आदि लोगों ने श्री शर्मा को नम आंखों से भावभीनी विदाई दी। इस भावुक घड़ी में आशू सिंह उर्फ धर्मेंद्र सिंह ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि वक्त “नूर को बेनूर बना देता है, थोड़े से जख्म को नासूर बना देता है, कोई जुदा नही होना चाहता अपनो से, लेकिन वक्त सबको मजबूर बना देता है।” वहीं शाखा प्रबंधक देवेसर प्रसाद शर्मा ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें क्षेत्र के लोगों का भरपूर सहयोग एवं परिवार सा स्नेह मिला जिसे कभी भुला नही पाएंगे।