खाद्य एवं रसद विभाग की संचालित योजनाओं के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को किया जा रहा लाभान्वित

रायबरेली 13 जनवरी, 2023 :जिलाधिकारी  माला श्रीवास्तव के निर्देश पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत वर्तमान में जनपद में अन्त्योदय अन्न योजना के 101913 (342967 यूनिट/सदस्य) राशन कार्ड एवं पात्र गृहस्थी योजना के 458088 (1907273 यूनिट/सदस्य) राशन कार्ड प्रचलित है। इस प्रकार जनपद में कुल 560001 राशनकार्ड एवं कुल 2250240 यूनिट प्रचलित हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत आच्छादित किया गया है, इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक यूनिट पर 05 किग्रा0 खाद्यान्न निःशुल्क वितरित किया जा रहा है। यह योजना माह दिसम्बर, 2022 तक प्रभावी है, जबकि उक्त योजना के अंतर्गत वर्तमान समय तक माह अक्टूबर, 2022 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न निःशुल्क वितरित कराया गया है।

उल्लेखनीय है कि खाद्य एवं रसद विभाग के अन्तर्गत वर्तमान समय में 03 जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं। जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 का क्रियान्वयन माह मार्च 2016 से किया गया, जिसके अन्तर्गत वर्तमान में जनपद में अन्त्योदय अन्न योजना के 101913 (342967 यूनिट/सदस्य) राशन कार्ड एवं पात्र गृहस्थी योजना के 458088 (1907273 यूनिट/सदस्य) राशन कार्ड प्रचलित है।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 560001 राशनकार्ड एवं कुल 2250240 यूनिट प्रचलित हैं, जिस पर ई-पास मशीन के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण के आधार पर अन्त्योदय राशन कार्डाे/परिवारों को 35 किग्रा0 खाद्यान्न (14 किग्रा गेहूँ एवं 21 किग्रा चावल) एवं पात्र गृहस्थी योजना के अन्तर्गत प्रति यूनिट/सदस्य 05 किग्रा0 खाद्यान्न (02 किग्रा0 गेहूं व 03 किग्रा चावल) का वितरण माह जनवरी, 2023 से निःशुल्क कराया जा रहा है। निःशुल्क वितरण व्यवस्था माह जनवरी, 2023 से माह दिसम्बर, 2023 तक प्रभावी रहेगा।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत  प्रधानमन्त्री भारत सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना समाज के अन्तिम पायदान पर खड़ी महिलाओं के जीवन में व्यापक परिवर्तन कर उन्हें भोजन बनाने के दौरान उत्पन्न धुएं से होने वाली बीमारियों से मुक्ति दिलाने का माध्यम बनी है। प्रधानमंत्री  के मार्गदर्शन में उज्ज्वला योजना 1.0 के अन्तर्गत जनपद रायबरेली में कुल 219545 एवं उज्ज्वला योजना 20 के अन्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष 41516 गैस कनेक्शन निःशुल्क निर्गत किये गये हैं।

इस प्रकार जनपद में कुल 261061 लाभार्थियों को उक्त योजना से लाभान्वित किया गया है। वर्तमान में उज्जवला योजना के अन्तर्गत लक्ष्य प्राप्त न होने के कारण नये कनेक्शन निर्गत नहीं किये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *