तो….. क्या गौशाला में पर्याप्त मात्रा में चारा भूसा ना होने के कारण 65 आवारा पशुओं को ग्रामीणों ने खदेड़ा

रिपोर्ट:- निशांत सिंह

  • ग्राम प्रधान सरस्वती ने कहा कि अपनी जेब से हर महीने गौशाला में चारा भूसा तथा अलाव उपलब्ध करा रही हूं

नसीराबाद रायबरेली/विकास खंड छतोह क्षेत्र के ग्राम पंचायत परैया नमकसार के गौशाला में ले जा रहे 65 आवारा पशुओं को गांव के ग्रामीणों ने खदेड़ लिया आपको बता दें कि बीते सोमवार के दिन थाना क्षेत्र के गांव पूरे हाथीराम दुबे मजरे गजियापुर गांव में कुछ लोगों द्वारा आवारा पशु को पकड़कर एक जंगल में कैद कर दिया गया था ।

जिसकी सूचना पुलिस को मिली की गोकशी करने के इरादे से कुछ ब्यक्ति आवारा पशु पकड़े कर जंगल में कैद किया है सूचना पर नसीराबाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मौके पर मिले कुछ ग्रामीणों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया और चौकी परैया नमकसार में बंद कर दिया।

मामला बढ़ता देख नसीराबाद थाना अध्यक्ष राकेश चन्द्र आनन्द और सिओ सलोन अमित सिंह मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करते हुए।

सभी ग्रामीणों को छोड़ दिया मौके पर पुलिस और छतोंह ब्लॉक के आधिकारियो ने यह तय किया कि सभी आवारा पशु ग्राम पंचायत राजापुर कुंवरमऊ की गौशाला में भेजें जाएंगे परंतु मंगलवार के दिन कैद किए गए करीब 65 आवारा पशु ग्राम पंचायत परैया नमकसार की गौशाला में लै जा रहे थे तभी गांव के ग्रामीणों द्वारा खदेड लिया गया मौके पर रहे ब्लॉक के कर्मचारियों ने आवारा पशुओं को छोड़कर मौके से फरार हो गए गांव के ग्रामीण और परैया नमकसार ग्राम प्रधान सरस्वती का कहना है कि गौशाला में बीते माहो से आवारा पशुओं के लिए चारा भूसा नहीं है ।

वह अपने निजी पैसे से चारा भूसा की व्यवस्था करके किसी तरह जानवरों को खिला रही हैं अब ऐसी स्थिति में इन 65 जानवरों को कैसे चारा खिलाएंगे ग्रामीणो द्वारा जानने पर पाए की 65 और आवारा जानवरों को ले जाया जा रहा है जिससे ग्रामीणों द्वारा रोष उत्पन्न हुआ और 65 आवारा जानवरों को खदेड़ दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *