मेले में आयोजित रामलीला बनी रही लोगों के आकर्षण का केंद्र
विपिन पांडेय
शिवगढ(रायबरेली) शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत नारायनपुर में स्थित श्री संगम वीर बाबा की पावन तपोस्थली पर गत वर्षो की भांति 2 दिवसीय ऐतिहासिक मेले का शुभारंभ हवन पूजन के पश्चात हर्षोल्लास पूर्वक किया गया। मेले के पहले दिन अपरान्ह एक बजे से श्री संगम वीर बाबा रामलीला कमेटी द्वारा दिव्य रामलीला का शुभारंभ किया गया। मशहूर कलाकारों द्वारा प्रस्तुत रामलीला दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। रामलीला का भव्य मंचन देकर दर्शक टस से मस नही हुए। रामलीला में सीता स्वयंवर का भव्य मनमोहक दृश्य देखकर दर्शक भगवान श्री राम, मां सीता और लक्ष्मण के जयकारे लगाने लगे। मान्यता है कि संगम वीर बाबा ने ग्रामीणों को जमीदार के अत्याचार से मुक्ति दिलाई थी।

जिनके समाधि लेने के बाद ग्रामीणों द्वारा संगम वीर बाबा की पावन तपोस्थली पर पूजा अर्चना की जाने लगी। बताते हैं तभी से प्रतिवर्ष धान की फसल काटने पर ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से प्रतिवर्ष मेले का आयोजन किया जाने लगा। इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष अध्यक्ष जगदीश शर्मा, पंडित गिरजा शंकर द्विवेदी, सत्यम द्विवेदी, दिलीप कुमार पांडेय, पत्रकार विपिन कुमार पांडेय, श्रीकांत कनौजिया,चंद्रपाल, ग्राम प्रधान अमृतलाल लोधी, वरिष्ठ भाजपा नेता रविंद्र कुमार शर्मा, राजाराम लोधी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।