नगर पंचायत परशदेपुर में कारगिल शहीद बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 32 टीमों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

  • खेल में हार से भी मिलती है सीख:- दीपू सिंह

रिपोर्ट:- निशांत सिंह

परशदेपुर(रायबरेली) रायबरेली जनपद के नगर पंचायत परशदेपुर में पहली बार कारगिल शहीद बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत परशदेपुर के अधिशासी अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों को सीख मिलती है। क्षेत्र में इस तरह की प्रतियोगिता कराने के बैडमिंटन क्लब परशदेपुर का आभार व्यक्त किया। पूर्व चेयरमैन सीपी श्रीवास्तव ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। एनएच पब्लिक स्कूल में आयोजित बैडमिंटन में प्रतियोगिता में लीग मैच को खेलते हुए डबल्स के सेमीफाइनल में परशदेपुर से दीपू सिंह,जैद हारिश ने निनावां के रामकरन व अजय को 21-18 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।तथा दूसरे सेमीफाइनल में प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज की टीम बब्लू व बब्बू ने अब्दुल बारिक खान व गोल्फी को 21-10 से हराकर कर फाइनल पहुंचे। परशदेपुर बैडमिंटन क्लब व लालगंज की टीम से फाइनल मैच हुआ। जिसमें लालगंज ने परशदेपुर को 21-18 से हराकर विजेता बने।वहीं सिंगल टीम में लालगंज के बब्लू ने सलोन के मोहन को हराकर फाइनल में पहुंचे।दूसरे सेमीफाइनल में सलोन के सदा ने अपूर्व को हराकर फाइनल पहुंचे। सिंगल का फाइनल मैच लालगंज व सलोन के बीच हुआ जिसमें सलोन के सदा ने बब्लू लालगंज को 21-15 से हराकर ट्राफी अपने नाम की।

आयोजक दीपू सिंह खिलाड़ियों व दर्शकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि खेल में हार से भी सीख मिलती है।खेल को आपसी सद्भाव व भाईचारा के साथ खेला जाना चाहिए। कस्बे के व्यापारी लाल बाबू राइन, अब्दुल शमी खान, संतोष पाण्डेय , घनश्याम मिश्रा, राजेश यादव ने विजेता टीम को ट्राफी दिया। पूर्व सभासद आशू जायसवाल, चौकी प्रभारी आशीष तिवारी, संदीप , कुसुम चंद्र, सुरेन्द्र मौर्य ने सिंगल टीम के विजेता सदा को ट्राफी दिया। कमेंट्री मोहम्मद आजम ने हिंदी व अंग्रेजी में कर लोगों का मनमोह लिया। स्कोरर की भूमिका अब्दुल बारिक खान व गोल्फी ने निभाई। अंपायर की भूमिका शम्सी रिजवी,जैद हारिश, सत्यम कौशल व अंकित रस्तोगी ने निभाई।इस मौके पर सलोन सीओ अमित सिंह, प्रधान करन , मुरली, अभिषेक सिंह, प्रमोद यादव, राजेश यादव , श्यामू, अरविंद सिंह, अखिलेश सिंह,कमल चंद्र वैश्य, हरिश्चंद्र,अजीत सिंह , ललित सिंह, आयुष,शुभम, शहनवाज़, अमित, धर्मेन्द्र, अजय कुमार, आशीष, विष्णु, तरुण,शिववरदान,नदीम, अखिलेश एपी सिंह अमेठी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *