लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर होगी दण्डात्मक कार्रवाई : सीओ
अंगद राही / विपिन पाण्डेय
रायबरेली। लॉकडाउन का शतप्रतिशत अनुपालन कराने के उद्देश्य से शिवगढ़ पहुंचे महराजगंज उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने क्षेत्र का निरीक्षण कर लॉकडाउन का जायजा लिया। उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी राजेंद्र चतुर्वेदी ने लोगों से लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक काम से घरों से बाहर बिल्कुल न निकले। जरूरी काम से जब भी घर से बाहर निकले मुंह पर मास्क लगाकर निकले अथवा गमछे से मुंह और नाक को ढककर निकले। क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने एवं बगैर मास्क के घर के बाहर मिलने वालों को किसी भी हाल में नही बख्शा जाएगा, दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि कोरोना वायरस दिन-ब-दिन अपना विकराल रूप धारण करता जा रहा है। जिससे बचने के लिए सभी को सावधान एवं सतर्क रहने की जरूरत है। सावधानी एवं सतर्कता से ही कोरोना से जंग जीती जा सकती है। श्री यादव ने कहा कि कोरोना से जंग हम सबको मिलकर लडनी है , सभी के सहयोग से ही कोरोना से जंग जीती जा सकती हैं। लॉकडाउन का पूरी तरह से अनुपालन कराने को लेकर शिवगढ़ क्षेत्र के भवानीगढ़ चौराहा, गूढ़ा, शिवगढ़, कुम्भी बॉर्डर पर सुबह से ही पुलिस तैनात रही।