जरूरतमंदों की सेवा ही सबसे बड़ी मानव सेवा है : छत्रसाल सिंह

बाबू छत्रसाल सिंह ने 101 गरीब बेसहारा जरूरतमंदों को बांटे कंबल

रायबरेली। क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी एवं शैल अवधेश पब्लिक हाईस्कूल खजुरों व ग्रीन फील्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज बछरावां के प्रबंधक बाबू छत्रसाल सिंह ने पड़ रही कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए अपनी मां शैली देवी, पिता अवधेश सिंह की स्मृति में चलाए जा रहे कंबल वितरण अभियान के तहत रविवार को मदा खेड़ा प्रधान रणबहादुर सिंह उर्फ रन्नू की उपस्थिति में मदाखेड़ा एवं नीवां गाँव में 101 गरीब, बेसहारा वृद्धों दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों को कंबल बांटकर मानवता की सच्ची मिसाल पेश की।

जरूरतमंदों को कंबल वितरित करते समय बाबू छत्रसाल सिंह ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची मानव सेवा है। इस मौके पर मुख्य रूप से हरिओम सिंह, वीरेंद्र चौधरी, राजन सिंह राठौर,सत्यम गुप्ता, रामनरेश, बच्चूलाल, राम कुमार मिस्त्री, सुरेश यादव, भीम शंकर तिवारी, विद्या शंकर शुक्ला, बब्बू मिश्रा, जगदम्बा यादव,सुर्जन कश्यप,सुनील कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *