सन्दीप मिश्रा
रायबरेली। लग्जरी गाड़ियों से चलने वालों में सड़क दुर्घटना को अंजाम दिया जिससे बाइक सवार तीन युवकों की जान चली गई। घटना शहर क्षेत्र के डिग्री कॉलेज चौराहे कि है जहां पर एक सफारी पलट गई जिसकी चपेट ने बाइक सवार युवक आ गए जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि तेज़ रफ़्तार सफारी सिविल लाइन ओवर ब्रिज की तरफ से आ रही थी लेकिन वो अनियंत्रित होकर दाहिने तरफ जाकर पलट गई।
सड़क किनारे बाइक दो बाइक लेकर खड़े युवक उसकी चपेट ने आ गए तीनों घायल युवकों को लोगो ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वही रोहित पुत्र श्याम लाल निवासी बस स्टेशन कोतवाली शहर रायबरेली सहित तीनयुवक घायल हो गये। जहां इलाज के दौरान एक और घायल युवक की मौत हो जाने की जानकारी मिली है ।डॉ अतुल पाण्डेय अनुसार कुल 4 लोगों की मौत हो चुकी है। एक घायल को लखनऊ रेफर कर दिया गया है । जबकि मामूली रूप से घायल एक युवक इलाज के बाद अस्पताल से फरार बताया जा रहा है। इतनी भीषण घटना के बाद जिला अस्पताल में भारी इंतजामी भी देखी गई । घायल और मृतकों को उतारने के लिए स्ट्रेचर तक की व्यवस्था आपातकालीन समय में नहीं देखी गई। इससे ज्यादा दुर्दशा और क्या होगी कि एक और देश में महामारी फैली हुई है । जिसके कारण स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। तो दूसरी ओर घायल या मृत अवस्था में बोरियों के बीच पड़े लोगों को चिकित्सक के पास तक पहुंचाने की कोई व्यवस्था नहीं थी । जबकि घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया और एम्बुलेंस सहित बचाओ दल मौजूद है। इस दुघर्टना ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर रात होते ही लग्जरी गाड़ियों से रफ्तार भरने वाले रईसजादों से आखिर दुर्घटना होने से खुद को कैसे बचाया जाए?