raebareli news

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा-06 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन करने का सुनहरा अवसर

रायबरेली 04 जनवरी 2023 : जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य चन्दन बागीश ने बताया है कि जनपद रायबरेली के जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में सत्र 2023-24 में प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों द्वारा आनलाइन माध्यम से आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन  करने की अन्तिम तिथि 31 जनवरी 2023 है।

प्राचार्य ने बताया है कि शैक्षिक सत्र 2023-24 में नवोदय विद्यालय में कक्षा-06 में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की अधिकारिक वेबसाइट  www.navodaya.gov.in पर जाकर आनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं अर्भ्यियों को आवेदन करने में यदि कोई असुविधा होती है तो विद्यालय में बनी हेल्प डेस्क के सम्बन्धित अधिकारियों से कार्यालय समय पर ओ0पी0 सिंह मो0 9415746109, एम0एन0 तिवारी, लाइब्रेरियन मो0 9299561325 एवं प्रसून कुमार राय मो0 9455092384 पर सम्पर्क कर सकते है।

प्राचार्य ने बताया है कि कक्षा-06 में आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी का जन्म 01 मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 के मध्य तथा जनपद के किसी भी प्राथमिक विद्यालय अथवा मान्यता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 05 का विद्यार्थी होना चाहिए तथा बिना कम टूटे कक्षा 03 और 04 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। उन्होंने बताया है कि कक्षा-06 में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल 2023 को प्रातः 11 बजे से जनपद रायबरेली के विभिन्न ब्लॉकों के केंद्रों पर आयोजित कराई जाएगी। चयन परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in अथवा https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs से प्राप्त कर सकते हैं। कक्षा-06 में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 है। फार्म भरने के लिये यदि छात्र-छात्रा का आधार नहीं है तो सक्षम सरकारी प्राधिकारी द्वारा जारी माता-पिता के जनपद का निवासी होने का सरकारी प्रमाण पत्र होना चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *