रुस्तमगंज – लक्ष्मणपुर सम्पर्क मार्ग गड्ढों में तब्दील,ग्रामीणों में रोष

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र का लक्ष्मणपुर-रुस्तमगंज सम्पर्क मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गया है। जिसको लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में पीडब्लूयूडी विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। जल्द ही सम्पर्क मार्ग की मरम्मत न होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। गौरतलब हो कि क्षेत्र का रुस्तमगंज – लक्ष्मणपुर सम्पर्क मार्ग बांदा- बहराइच हाईवे से रुस्तमगंज, रघुनाथखेड़ा, लक्ष्मणपुर होते हुए आगे जाकर हलोर – तिलेण्डा सम्पर्क मार्ग में मिल गया है जिसके चलते इस सम्पर्क मार्ग पर 24 सों घण्टे आवागमन रहता है।

ग्रामीणों की माने तो इस सम्पर्क मार्ग पर एक दशक पूर्व डामरीकरण कराया गया था। डामरीकरण के पश्चात 1 वर्ष पूर्व एक तरफ बांदा-बहराइच हाईवे से रुस्तमगंज तक और दूसरी तरफ हलोर तिलेण्डा सम्पर्क मार्ग से रघुनाथ खेड़ा तक तो रिपेयरिंग करा दी गई थी। किंतु बीच में बगैर रिपेयरिंग के ही सम्पर्क मार्ग को ऐसे ही छोड़ दिया गया। जिसके चलते राहगीरों एवं क्षेत्र के ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जल्द ही बीच में छूटे सम्पर्क मार्ग की मरम्मत ना होने पर सपा नेता देवतादीन पासवान, रामसमुझ, राम सुमिरन राजपूत, राजेश कुमार राजेश कुमार, प्रमोद, अजय कुमार, दशादीन, अवधेश शर्मा शुभम आदि ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *