एक महिला सहित 4 के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
फालोअप
अंगद राही / विपिन पाण्डेय
रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अकबरगंज मजरे अलीपुर में 50 वर्षीय सन्तलाल लोधी पर 12 मई 2020 को हुए जानलेवा हमले में आई के कारण संतलाल की मौत हुई है। जिसका खुलासा पीएम रिपोर्ट से हुआ है पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। गौरतलब हो कि शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अकबरगंज मजरे अलीपुर में 12 मई 2020 को दो पक्षों में मारपीट हुई थी जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के संतलाल लोधी पर लाठी डंडे कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमें सन्तलाल लोधी गम्भीर रूप से घायल हो गया था। सन्तलाल लोधी की हालत गम्भीर देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
शिवगढ़ के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात सन्तलाल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। वहीं जिला अस्पताल से डॉक्टरों ने सन्तलाल लोधी को ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर कर दिया था। घटना के बाद से संतलाल लोधी का लखनऊ में इलाज चल रहा था। बताते हैं कि संतलाल लोधी पांच दिन पूर्व लखनऊ से इलाज कराकर वापस लौटा था। मंगलवार को प्रात:काल जिसकी मौत हो गई। परिजनों ने चोट के कारण मौत का हवाला देते हुए शिवगढ़ थाने में तहरीर दी थी शिवगढ़ पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। बुधवार को आई पीएम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो गया कि पुरानी चोट के कारण सन्तलाल लोधी की मौत हुई है। शिवगढ़ पुलिस ने धारा 302 के तहत एक महिला सहित चार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि हुई है कि पुरानी चोट के कारण अधेड़ सन्तलाल लोधी की मौत हुई है। हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीन आरोपी पहले से ही जेल में बन्द है। एक की तलाश जारी है।