विद्युत विभाग रायबरेली की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी

  • बुधवार को की गई कार्रवाई में 441 लोगों के कनेक्शन काटे गए 17 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया।

रायबरेली– पावर कारपोरेशन की ओर से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को की गई कार्रवाई में 441 लोगों के कनेक्शन काटे गए 17 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। यही नहीं 18 लाख रुपए राजस्व भी जमा कराया गया। शहर के आजाद नगर मोहल्ले में छापेमारी की गई यहां पर एक उपभोक्ता के यहां मीटर नो डिस्पले मिला कनेक्शन 1 किलो वाट का था लेकिन जांच करने पर 8 किलो वाट बिजली खपत हो रही थी जांच अधिकारी ने बताया कि यहां एक साथ कई ऐसी चल रहे थे।

 

इसी तरह गडरियन का पुरवा में छापा मारा गया यहां एक उपभोक्ता को एलटी लाइन पर कटिया डालकर बिजली चोरी करते पकड़ा गया उपभोक्ता भवन का निर्माण कर रहा था।

शहर के तिलिया कोर्ट में छापा मारा गया यहां पर एक उपभोक्ता को मीटर बायपास करके बिजली चोरी रंगे हाथों पकड़ा गया। शहर के पॉश इलाके प्रगतिपुरम में एक महिला उपभोक्ता के घर मीटर बायपास करके चोरी की जा रही थी उस पर भी कार्यवाही की गई है। मीटर बायपास करके चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट थानों में बिजली चोरी की तहरीर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *