प्रदेश के बेसिक शिक्षकों पर जबरदस्ती नई पेंशन योजना न लागू किए जाने के संबंध में धरना प्रदर्शन

रिपोर्ट :- निशांत सिंह

छतोह,रायबरेली:-उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल संघ छतोह के ब्लॉक अध्यक्ष गिरजेश सिंह की अगुवाई में ब्लोकसंसाधन केंद्र छतोह पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया जिसमें ब्लॉक के शिक्षक ने प्रतिभाग किया जिसमें गिरजेश सिंह ने बताया कि नई पेंशन योजना प्रदेश में 01 अप्रैल 2005 के बाद लागू की गई नई पेंशन योजना शिक्षकों कर्मचारियों के हितों के विपरीत है।

इस कारण अब तक अधिकांश शिक्षकों ने इसे स्वीकार नहीं किया है और लगातार पुरानी पेंशन लागू किए जाने की मांग प्रदेश के मुखिया से कर रहे हैं तथा लगातार आंदोलन रत हैं। वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश द्वारा लगातार पत्र जारी कर जबरदस्ती इस नई पेंशन योजना को स्वीकार करने का दबाव बना रहे हैं। जबकि नवीन पेंशन योजना मेरी जानकारी के अनुसार स्वैच्छिक है। साथ ही बार-बार पत्र जारी कर शिक्षकों का वेतन रोकने की धमकी दे रहे हैं। यह बेसिक शिक्षकों के साथ वित्त नियंत्रक महोदय का तानाशाही पूर्ण व्यवहार है। इस व्यवहार के कारण प्रदेश के लाखों शिक्षकों में आकोश उत्पन्न हो रहा है।

22 दिसम्बर 2022 को पुनः दित्त नियंत्रक महोदय ने बेसिक शिक्षकों को जबरदस्ती नई पेंशन योजना स्वीकार करने हेतु पत्र जारी किया गया है। साथ ही न स्वीकार किए जाने पर इस माह से वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। उक्त आदेश के कारण प्रदेश का लाखों बेसिक शिक्षक आंदोलित है।

जबकि प्रदेश सरकार के तत्कालीन मुख्य सचिव महोदय द्वारा जारी पत्र दिनांक 22 नवंबर 2018 में स्पष्ट रूप से सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि नई पेंशन योजना के नाम पर किसी भी कर्मचारी का वेतन अवरुद्ध नहीं किया जाएगा। जबकि वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश अपने अधिकार क्षेत्र से हटकर उक्त को नजरंदाज करते हुए बेसिक शिक्षकों को प्रताडित करने हेतु पत्र जारी कर रहे हैं जो शिक्षकों पर अन्याय है। जिसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता।हम सभी शिक्षक प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि शिक्षक हित में उक्त आदेश निरस्त कराने की कृपा,जिससे प्रदेश का शिक्षक राहत पा सके।

इस कार्यक्रम में अनिल कुमार शुक्ला, प्रमोद कुमार, बसंत लाल, मोती लाल, अजय कुमार सिंह, मुकेश सिंह, अजय कुमार, अनवर अली,राजर्षि राज शुक्ला, राजेश कुमार, इंद्र कुमार, करण बहादुर, हरकेश,संतराम, मोहम्मद राहिल ,जयकरण सिंह, बृजेश कुमार सहित ब्लाक के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *