शिवगढ़ नगर पंचायत की जमीन पर चल रहे निर्माण पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर

  • देखते ही देखते मलबे में तब्दील हो गए निर्माणाधीन मकान

रायबरेली। नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत के अहलादगढ़ में ग्राम सभा की जमीन पर किए गए अवैध निर्माण पर नगर पंचायत का बुलडोजर चलाकर निर्माणाधीन मकानों को जमींदोज कर दिया गया। जिससे अतिक्रमणकारियों में हडकम्प मच गया।

शुक्रवार को अहलादगढ़ में उस समय हड़कम्प मच गया जब भारी पुलिस फोर्स एवं शिवगढ़ नगर पंचायत के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार सत्य प्रकाश गुप्ता ने नगर पंचायत का बुलडोजर चलवाकर रामदेव पुत्र छेदा लाल, महादेव पुत्र बंशीलाल, रामअनुज पुत्र जसकरण, पूर्णमासी पुत्र रामपाल, विजय बहादुर पुत्र शम्भू दयाल, भागीरथ पुत्र राम बक्स, अमृत लाल पुत्र रामबक्स, पीतांबर पुत्र रामेश्वर का निर्माणाधीन मकान और मकान बनाने के लिए खड़े किए गए खम्भों को जमींदोज कराकर मलबे में तब्दील करा दिया। वहीं कुछ लोगों की रखी झोपड़ियों को भी प्रशासन द्वारा हटवाया गया।

इस मौके पर कानून को मोहम्मद अहमद, शिव प्रकाश तिवारी, विनोद त्रिवेदी  लेखपाल सुनील यादव ,अभिषेक पटेल, तुषार साहू, अवनीश सिंह, रमेश पटेल, नगर पंचायत शिवगढ़ के बाबू राम चंद्र सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

नायब तहसीलदार सत्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि अहलादगढ़ मजरे भवानीगढ़ ग्राम पंचायत की गाटा संख्या 1381 और 1382 पर कुछ लोगों द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा था। तहसीलदार के आदेश पर अवैध निर्माण को गिरवा दिया गया है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जो लोग ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे हैं कतई ना करें, यदि अवैध निर्माण पाया गया तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत की जमीन पर जिन लोगों ने निर्माण किया था उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *