जिलाधिकारी ने सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत सम्पन्न कार्यशाला में सीएचसी डीह को दिया प्रथम पुरस्कार

रिपोर्ट:- निशांत सिंह

डीह रायबरेली :-शासन के निर्देशानुसार 19 से 25 दिसम्बर तक चल रहे सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत आज बचत भवन में ’’सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के प्रस्तुतीकरण के उपरान्त जिलाधिकारी  माला श्रीवास्तव ने डॉ रविकांत, सलाहकार क्वालिटी एशोरेंस एवं डॉ तारिक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डीह की व्यवस्था आदि में सर्वोत्तम कार्य करने पर प्रथम पुरस्कार, इसी प्रकार एनआरएलएम की बीसी सखी  हिना को श्रेष्ठ कार्य करने पर द्वितीय पुरस्कार तथा अपर जिलाधिकारी (प्रशासन),  अमित कुमार एवं नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा को आईजीआरएस में प्रशंसनीय कार्य करने पर तृतीय पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों को पुरस्कृत किया गया है इसके अलावा कुछ अन्य विभागों ने भी अच्छा कार्य किया है तथा सुशासन का उदाहरण प्रस्तुत किया है। लेकिन जिन विभागों ने अभी तक इस दिशा में प्रगति नहीं की है उनसे अपेक्षा है कि वह शीघ्र ही अपने स्तर पर सुधार करने के प्रयास करें। उन्होंने कहा कि केवल सुशासन सप्ताह में ही नहीं बल्कि हमेशा समस्त कार्य दिवसों में अपने अपने कार्य स्थल पर बेहतर कार्य प्रणाली का प्रदर्शन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *