श्री बरखण्डी महाविद्यालय में 281 छात्र-छात्राओं को बांटे गए स्मार्टफोन

  • जिसके हाथ में स्मार्टफोन है, दुनिया उसकी मुट्ठी में है : कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह

रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के श्री बरखण्डी महाविद्यालय शिवगढ़ में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी स्मार्ट फोन वितरण योजना के तहत महाविद्यालय में अध्ययनरत 281 छात्र – छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित महाविद्यालय के प्रबन्धक कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह, शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष डा.जी.बी.सिंह,प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। गौरतलब हो छात्र-छात्राओं एवं युवाओं को तकनीकी से जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने स्मार्ट फोन वितरण योजना की शुरुआत की है। जिसके अन्तर्गत गुरुवार को श्री बरखण्डी महाविद्यालय शिवगढ़ के 50 प्रशिक्षुओ व बीए तृतीय वर्ष के 231 छात्र – छात्राओं सहित कुल 281 छात्र – छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। छात्र-छात्राओं एवं युवाओं को स्मार्ट फोन वितरित करते समय महाविद्यालय के प्रबन्धक कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह ने कहा कि आज जिसके हाथ में स्मार्टफोन है दुनिया उसकी मुट्ठी में है।स्मार्ट-फोन के माध्यम से छात्र-छात्राएं एवं युवा विभिन्न प्रतियोगिताओं की ऑनलाइन तैयारी करने के साथ ही आत्मनिर्भर बन रहे हैं,युवाओं को मिले स्मार्ट फोन उनकी तरक्की की राह में कारगर साबित होंगे। शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष डॉ.जी.बी.सिंह ने कहा कि स्मार्ट फोन वितरण योजना योगी सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है। स्मार्ट फोन के माध्यम से युवाओं की आगे की पढ़ाई आसान होगी। प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि योगी सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर चिंतित है, स्मार्टफोन युवाओं को और अधिक स्मार्ट एवं सशक्त और स्वावलम्बी बनाने में मील का पत्थर साबित होंगे। समाजसेवी सुनील शुक्ला ने कहा कि स्मार्ट फोन पाकर युवाओं के चेहरे पर आज भविष्य को लेकर आशा की किरण दिखाई दे रही है, स्मार्टफोन पाकर युवाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री शरद सिंह,महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर आर.डी.सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह, सीपी पाण्डेय, महाविद्यालय के शिक्षक डॉक्टर आशुतोष मिश्रा, डॉक्टर संतोष, डॉ.सुमन, रश्मि अग्निहोत्री, डॉ. अनुज कुमार सिंह, डॉ.अजीत बाजपेई,डा. प्रशांत सिंह चौहान, पवन सिंह, एनसीसी कैडेट शिवम द्विवेदी,सारिका अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *