मोहम्मद इसराइल
ऊंचाहार, रायबरेली। बारिश के दस्तक देते ही गावों में विवाद का तांता बन्ध गया है। कहीं जलभराव तो कहीं नाली निकास के कारण कहासुनी फिर लाठी डंडे चलने की नौबत तक आ जाती है। ऐसा ही मामला क्षेत्र में देखने को मिला है। जहां देवर व उसकी पत्नि ने महिला की लात घूंसों से पिटाई कर दी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र निवासिनी एक विधवा महिला ने अपने देवर जय करन व उसकी पत्नि पर लात घूसों से पिटाई का आरोप लगाया है। विधवा महिला का कहना है की आरोपी देवर व पीड़िता की ज़मीन आपस में सटी हुई है। जिसको लेकर बरसात का पानी विपक्षी के ज़मीन से होकर निकलता है क्योंकि वहां न तो कोई नाली है और न ही कोई और रास्ता है। इसी बात में मामूली कहा सुनी हुई और देवर जय करन व उसकी पत्नि ने विधवा महिला की पिटाई कर दी। फिलहाल महिला की ओर से मामले की शिकायत कोतवाली में की गई है।