जिला कारागार बाराबंकी के अधिकारियों समेत चिकित्सकों ने पेश की मानवता की मिसाल

रिपोर्ट मुन्ना सिंह 

बाराबंकी : जिला कारागार बाराबंकी के अधिकारियों समेत चिकित्सकों ने पेश की मानवता की मिसाल संसार में भगवान का दूसरा रूप डॉक्टर माने जाते हैं| जिसकी मिसाल को आज जिला कारागार बाराबंकी में तैनात चिकित्सकों समेत फार्मेसिस्ट की पूरी टीम ने करके दिखाया है।

सोमवार की देर शाम को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर विपरीत दिशा से आ रहे एक पिकअप डाला ने हुंडई की एक्सेंट कार को टक्कर मार दी जिसमें बक्सर बिहार जिले से सवार होकर दिल्ली जा रहे एक पूरे परिवार को हादसे का शिकार होना पड़ा दर्द और चीख की पुकार सुनने वाला शाम को कोई भी नहीं था कि अचानक दूर से आ रही चिकित्सकों की टीम ने 2 गाड़ियों की आपस में हुई भिड़ंत को देखकर परिवार की मदद भी की जहां महिलाओं समेत पुरुषों के हाथ पैर में गंभीर चोटें आने के साथ जीवन और मौत के बीच लड़ते हुए दिखाई दे रहे थे तो वही 2 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत को भी देखने को मिला ऐसा मंजर की देखने वाले की रूह कांप रही थी पर आई थी ।

बावजूद किसी तरह की परवाह किए मौके पर मौजूद वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर संजीव मोहन, डॉ जमाल, फार्मेसिस्ट विजय नारायण मौर्य, मनीष सिंह, गंगा मिश्रा आदि स्टाफ के लोगों ने गाड़ी में फंसे ͓͓̽व जान से लड़ रहे लोगों को बचाया| और मौके पर एंबुलेंस और पुलिस को सूचना देकर विधिक कार्रवाई किए जाने हेतु अनुरोध भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *