7 दिसम्बर को होगा परिषदीय विद्यालयों में नयी विद्यालय प्रबंध समिति का गठन

बछरावां। विकास क्षेत्र के सभी परिषदीय विद्यालयों में 7 दिसंबर 2022 दिन बुधवार को नवीन विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) का गठन किया जाएगा। समितियों के गठन को लेकर विद्यालय स्तर पर पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।

विकास क्षेत्र में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट सभी परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था की गुणवत्ता और निर्माण कार्यों आदि के लिए विद्यालय प्रबंध समिति बनाई जाती है। पूर्व में गठित विद्यालय प्रबंध समिति का कार्यकाल पूरा होने पर नई विद्यालय प्रबंध समितियों का गठन बुधवार को गैर अनुदानित विद्यालयों को छोड़कर बाकी सभी परिषदीय विद्यालयों में किया जाएगा।

समिति के गठन हेतु मुख्य तौर पर एक परिसर में स्थित प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालय में एक ही प्रबंध समिति का गठन होगा।समिति में 15 सदस्यों में 11 सदस्य अध्यनरत बच्चों के माता-पिता या अभिभावक होंगे। 50 प्रतिशत सदस्य महिलाएं होंगी ।

अभिभावक सदस्यों में एक-एक सदस्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व कमजोर वर्ग के माता-पिता या संरक्षक शामिल होंगे।अभिभावक सदस्यों का चयन खुली बैठक में आम सहमति से किया जाएगा। आम सहमति न बनने पर उन सदस्यों का चयन होगा, जिनके पक्ष में अधिक अभिभावक होंगे।

विकास क्षेत्र में सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में विभाग द्वारा दिये गए निर्देश के अनुसार विद्यालय स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

उक्त विद्यालय प्रबंध समिति के गठन हेतु विद्यालय के प्रधानाध्यपकों द्वारा विभिन्न माध्यमों से ब्यापक प्रचार-प्रसार प्रारम्भ कर दिया गया है।ग्राम प्रधान/सदस्य ग्राम पंचायत व विद्यालय में अध्ययनरत सभी बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर निर्धारित तिथि में सभी के उपस्थित रहने का अनुरोध किया जा रहा है।

प्राथमिक विद्यालय गोझवा,शेखपुर समोधा, टांडा,मेहरवानखेड़ा,रघुनाथखेड़ा राजामऊ, रानीखेड़ा,देवइया,इचौली,सुवंशखेड़ा,कुशेलीखेड़ा,सुदौली,सुवस खेड़ा पस्तौर,महेरी,टोडर पुर,बाछुपुर, दरेहटा,रामपुरमोहदीनपुर,कलागढ़ी,रघुनाथखेड़ा,दोस्तपुर,सेहंगों द्वितीय,तमनपुर,मलिकपुर सरैया,रसूलपुर,कुन्दनगंज, कलुइखेड़ा,मुबारकपुर सापों,ठाकुरखेड़ा, सैदपुरबेहटा, अजरायलखेड़ा,कुर्री,मलकियारानीखेड़ा,गणेशपुर,देवपुरी बहादुरपुर,गुजरपुर,पदीरखुर्द,विशुनपुर,मल्हीपुर,महरौरा, कस रावा, बरचन्दा,दैजुआ खेड़ा,बाबूरिहा खेड़ा, सूरजू पुर,ठाकुराइनखेड़ा,मडई खेड़ा, पहुरावां,सेहंगों प्रथम, पलिया,कुबेरीखेड़ा,सोनहरा,गौतमन खेद,मलपुर,जिया लाल खेड़ा, कुशली खेड़ा कंपोजिट इचौली,नीमटीकर,मदाखेड़ा,कन्ननावा,खैरहनी,पहनासा,चूरूवा,जीगों,विनायकपुर,चक,दुंदगर उच्च प्राथमिक विद्यालय शेखपुर समोधा, कलुइखेड़ा,कन्या सुदौली,कन्या राजामऊ, पस्तौर,राजामऊ,सुदौली,बछरावां,रानीखेड़ा,भैरमपुर,रैन,कुन्दनगंज आदि सभी विद्यालयों में मुनादी करवाकर ब्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *