डलमऊ,रायबरेली। नवागंतुक क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने पदभार संभाल लिया है। पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने गैर जनपद से आए अशोक कुमार सिंह को डलमऊ की सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी है, वही डलमऊ में तैनात रहे आरपी साही को सदर की जिम्मेदारी सौंपी है।क्षेत्राधिकारी ने पदभार संभालते ही डलमऊ कोतवाली क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान फरियाद लेकर आने वाले फरियादियों के बारे में तथा पेंडिंग पड़े मामलों की जानकारी कोतवाली प्रभारी श्रीराम से हासिल किया। श्री सिंह ने कहा कि पुलिसिंग व्यवस्था को बेहतर बनाने की भरसक कोशिश की जाएगी। अपराधियों पर सख्ती बरती जाएगी,तथा जो भी अपराधी किस्म के लोग हैं।वह क्षेत्र में हुड़दंगई करना छोड़ दें नहीं तो उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Total Page Visits: 118 - Today Page Visits: 1