श्री कुड़वावीर बाबा के मेले के अन्तिम दिन निकाली गई भव्य शोभायात्रा

  • श्री कुडवावीर बाबा की शोभायात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब
  • शोभायात्रा में भगवान की झांकियां बनी रही आकर्षण का केंद्र

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में स्थित श्री कुडवावीर बाबा की प्राचीन कालीन तपोस्थली पर आयोजित श्री कुड़वावीर बाबा का 4 दिवसीय ऐतिहासिक धनुष यज्ञ मेला सम्पन्न हुआ। मेले के अंतिम दिन बड़े ही धूमधाम से श्री कुड़वावीर बाबा की तपोस्थली प्रांगण से गत वर्षो की भांति मेला कमेटी के संयोजक पंडित गिरजा शंकर मिश्रा की अगुवाई में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

जिसमें गांव के संकट मोचन मिश्रा ने परशुराम का,चन्दन शुक्ला ने शंकर जी का,पारुल त्रिवेदी राम का,कृष्णा दीक्षित ने लक्ष्णम का,अक्षय द्विवेदी ने राजा जनक का,सतानन्द ने कुल पुरोहित का, प्रदीप अवस्थी ने विश्वामित्र का,करन शुक्ला और विकास त्रिवेदी ने साधु का इसके साथ ही अखिलेश अवस्थी,दिलीप अवस्थी, विश्वास मिश्रा सहित युवाओं और किशोरों ने भोलेनाथ, राजा दशरथ,राम दरबार,राजा जनक, भक्त प्रहलाद,हनुमान, कृष्ण-बलराम, परमवीर छत्रपति शिवाजी,विश्वामित्र, गुरु वशिष्ठ,नारद सहित भगवानों के स्वरूप का दिव्य अभिनय करके रथों एवं हाथी, घोड़ों, ऊंटों पर सवार होकर आकर्षक झांकियां निकालकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

शोभायात्रा कुम्हरावां, श्री बरखण्डीनाथ,भैरीखेड़ा,शिवगढ़,दामोदर खेड़ा,भवानीगढ़,मनऊ खेड़ा,पिपरी,पूरे पाण्डेय,ढेकवा  होते हुए पुनः कुड़वावीर बाबा की तपोस्थली पर पहुंची। शोभायात्रा में क्षेत्र ही नहीं दूर दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर कुड़वावीर बाबा से मन वांछित आशीर्वाद मांगा। विदित हो कि कुंडवावीर बाबा का ऐतिहासिक मेला करीब 75 वर्षों से निरंतर होता चला आ रहा है। मान्यता है कि कुड़वा वीर बाबा के आश्रम पर जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से मनोकामना मांगता है उसकी मान्यता अवश्य पूरी होती है। शोभायात्रा में संतराम शुक्ला,विजय शुक्ला, रमाशंकर अवस्थी, कन्हैयालाल अवस्थी, बद्री प्रसाद द्विवेदी, दिनेश मिश्रा,जिला पंचायत सदस्य अनुपमा मिश्रा, प्रधान रमेश मौर्या,बीके अवस्थी, पवन मिश्रा,राजकिशोर बाजपेई, जय अवस्थी, देवेंद्र अवस्थी,राजीव शुक्ला,हरिवंश द्विवेदी,अनूप मिश्रा,सूखेन्द्र अवस्थी,अरुन बाजपेई सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *