बछरावां। भारत चीन बार्डर पर शहीद हुए हमारे देश के वीर सपूतों को तभी शांति प्रदान होगी जब देश का हर युवा विदेशी समान न खरीदे ,जिस क्रूरता से हमारे जवानों को मारा है उनकी शहादत का बदला देश के जवान अवश्य लेंगे। यह हर भारतवाशी की आवाज है,बड़े टेंडर को वापस लेकर सरकार ने उसका नमूना दिखाया है अब बारी है छोटे छोटे सामानों की जो वह भारत मे लॉन्च किए है, क्योंकि भारत में इतनी शक्ति है कि हर कठिनाई का सामना डटकर कर सकता है हमें साथ मिलकर विदेशी कम्पनियों पर रोक लगानी चाहिए।
Total Page Visits: 68 - Today Page Visits: 2