मुकेश रावत
सरोजनीनगर,लखनऊ। समाजवादी पार्टी के पूर्व छात्र सभा जिला उपाध्यक्ष व यादव सेना प्रदेश सचिव विकास यादव और पूर्व जिला सचिव अजय यादव द्वारा शुक्रवार को सरोजनीनगर, ट्रांसपोर्ट नगर व इलाके के मखदूम नगर आदि सहित कई अन्य मोहल्लों में लोगों को सैनेटाइजर वितरित किए गए। साथ ही लोगों को कोविड-19 महामारी के बारे में बारी की से जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। इस दौरान लोगों को महामारी से बचने के उपाय भी बताए गए। विकास यादव ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बार-बार साबुन या सैनिटाइज से हाथ धोते रहें और मास्क जरूर पहने। उन्होंने लोगों को जरूरी आवश्यकता पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी। इस मौके पर सपा के कैंट विधानसभा सचिव अश्विनी मिश्र, अरविंद छोटू, राकेश गौतम, पंकज शर्मा, राजेश यादव, जितेंद्र यादव, दीपक चौरसिया, अभिषेक यादव, रितेश शुक्ला, संदीप सिंह, अश्वनी कुमार यादव, लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र नेता योगेंद्र प्रताप सिंह, दिनेश यादव, लवकुश मिश्रा, वैभव श्रीवास्तव, अजीत अंबेडकर और नीरज तिवारी सहित यादव सेना के कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी मौजूद रहे।