दिलीप मिश्रा
सलोन,रायबरेली। सन्दिग्ध परिस्थितियो में एक युवक ने जहरीला पदार्थ पी लिया।गम्भीर अवस्था उसने खुद ही 108 एम्बुलेंश को फोन पर मदद मांगी। एम्बुलेंश उसे पीएचसी सलोन में भर्ती कराया। हालांकि स्थित बिगड़ने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन वहाँ उसकी मौत हो गई। वही मृतक युवक के परिजनो की कोई खोज बीन नही है।घर पर ताला लगा है।पुलिस युवक के शव के पीएम को लेकर उहा पोह की स्थित में है।सलोन कोतवाली अंतर्गत करहिया चौकी क्षेत्र के बैरमपुर में बुधवार को देर रात एम्बुलेंश को फोन जाता है कि उसकी हालत नाजुक है।उसे मदद की जरूरत है।आनन फानन एम्बुलेंश गांव पहुँची और युवक को सलोन पीएचसी में भर्ती कराया गया।लेकिन यहां उसकी हालत और बिगड़ गई।फिर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।वहीं पुलिस को जब सूचना हुई तो परिजनों की खोज बीन की गई।लेकिन घर मे ताला लटका रहा था।ग्राम प्रधान बैरमपुर संतलाल ने बताया कि मृतक युवक का नाम राजेश पुत्र गनेश है।वह गोपालपुर साहबगंज बाजार का रहने वाला है।साल भर पहले माता पिता को घर से भगा दिया था।उसके माता पिता बैरमपुर गांव आ गए।और लोगो से मांगकर किसी तरह जीवन यापन करने लगे।वहीं मृतक युवक भी कुछ दिन पहले बैरमपुर आ गया।और वो भी एक वकील साहब की ट्यूबबेल पर रहता था।उनके माता पिता कहा है,और जहर किन परिस्थितियों में पिया यह जानकारी नही है।सलोन कोतवाल बृजमोहन ने बताया कि युवक की मौत की सूचना मिली है।पुलिस शव का पीएम करायेगी।