युवा लेखक अभय प्रताप सिंह की पुस्तक सिलवटें साझा संग्रह में दिखे एक से एक चेहरे

Raebareli  News : रायबरेली जिले के ग्राम बेनीकोपा ( कबीर वैनी ) के रहने वाले युवा लेखक अभय प्रताप सिंह की नई पुस्तक सिलवटें साझा संग्रह में कई नामी चेहरे दिखे। यह पुस्तक लेखक की तीसरी पुस्तक है जो कि साझा काव्य संग्रह है इस पुस्तक में कुछ बड़े लेखक , लेखिकाएं , कवि और कुछ शोधकर्ताओं के साथ – साथ नए लेखक भी दिखे।

लेखक अभय ने बताया है कि ये उनकी तीसरी पुस्तक है इससे पहले उनकी दो पुस्तकें कहानी हर विद्यार्थी की नई उम्मीद और द माइंड एक प्रेरणादायक संघर्ष प्रकाशित हो चुकी है वहीं अगर इस पुस्तक की बात करें तो इस पुस्तक को प्रकाशित करने का सराहनीय कार्य प्राची डिजिटल पब्लिकेशन ( उत्तराखंड ) के  राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा किया है। ये पुस्तक कविताओं पर आधारित है जो कि मनोरंजन के साथ – साथ बहुत कुछ सिखाती है।

इस पुस्तक में युवा लेखक अभय के साथ – साथ अखिलेश पांडेय, अवधेश सिंह राठी, हीरामणी वैष्णव, सुधांशु त्रिपाठी , वर्षा सक्सेना , पल्लवी , कवि प्रदीप प्यारे , विमल , आरजे अंकुर तिवारी, आशा , सीमा , नेहा , ज़मीर, डॉ. विनीत , अर्चना , परमहंस और महेश मीना आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *